Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज ,पांगी।
हिमाचल प्रदेश में डॉक्टरी छोड़ राजनीति में आए भरमौर पांगी के विधायक वह परियोजना सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष डॉ. जनक राज आए दिन अपने राजनीतिक कार्यक्रमों के दौरान लोगों का चेकअप करते हुए नजर आ रहे हैं। इन दिनों विधायक डाॅ. जनक राज पांगी घाटी के दौरे पर है। वहीं इस दौरान विधायक मरीजों को देखते हुए नजर आ रहे है। पांगी घाटी में डॉ. जनक राज ने पुंटो गांव से आये एक बुजुर्ग का चेकअप करते नजर आए। पांगी घाटी में डॉ. जनक राज विजेता होने के बाद जनता का धन्यवाद करने पहुंचे हुए है।
देरशाम को जब भाजपा के कार्याकर्तों के साथ बैठक चल रही थी तो उसी दौरान एक बुजुर्ग अपनी बीमारी को लेकर उनके पास पहुंचे विधायक ने तुरंत बैठक छोड़कर बुजुर्ग का स्वास्थ्य जांच किया। डॉ. जनक राज ने बुजुर्ग की रिपोर्ट चेक की और उन्हें जरूरी दवा भी लिखी। डॉ. जनक राज ने मरीज का जरूरी इलाज कराने के भी निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जब भी जरूरत होगी, तो डॉ. जनक राज उसकी मदद के लिए मौजूद रहेंगे। इससे पहले हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान भी डॉ. जनक राज लोगों का इलाज करते हुए देखे गए थे. डॉ. जनक राज प्रचार के दौरान ही लोगों की टेस्ट रिपोर्ट देखकर उन्हें दवा लिख देते थे.
चुनाव प्रचार के दौरान इलाज का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. गौरतलब है भरमौर-पांगी एक जनजातीय क्षेत्र है, यहां लोगों को मूलभूत सुविधाओं को पाने के लिए भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। ऐसे में जब अपना विधायक ही स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेषज्ञ है, तो जनता इसका भी फायदा लेने की कोशिश कर रही है।