तूफान मेल न्यूज,कुल्लू ।
वन्य जीवों और पर्यावरण को बचाने के संदेश को लेकर निकले नेपाल मूल के गौतम सपकोटा इन दिनों कुल्लू जिला के शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों को पर्यावरण और पक्षियों के संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए पहुंच गए हैं।
बर्ड मैन के नाम से मशहूर गौतम विद्यार्थियों को 251 किस्म के पक्षियों की आवाज निकालकर मनोरंजन के साथ उन्हें पर्यावरण संरक्षण की सीख भी देते हैं। गौतम का नाम गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड में भी दर्ज है।