तूफान मेल न्यूज ,शिमला। आखिर आज शिमला नगर निगम को मेयर व डिप्टी मेयर मिल गए हैं।
नगर निगम शिमला को नए मेयर व डिप्टी मेयर मिल गए हैं। कांग्रेस ने निगम चुनाव में 24 सीटों पर जीत दर्ज कर बाजी मारी थी। भाजपा ने 9 वार्डों में जीत दर्ज की है। माकपा को एक सीट पर जीत मिली है।

आज मेयर व डिप्टी मेयर का ऐलान किया गया। मेयर के पद पर छोटा शिमला वार्ड से पार्षद सुरेंद्र चौहान की ताजपोशी हुई है। डिप्टी मेयर का पद महिला को मिला है। टूटीकंडी वार्ड से पार्षद उमा कौशल को डिप्टी मेयर बनाया गया है।
शपथ समारोह में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, पंचायती राज व ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह व नगर निगम चुनाव प्रभारी तजिंदर पाल बिट्टू मौजूद रहे । रविवार को सीएम सुक्खू के सरकारी आवास ओक ओवर पर लगभग डेढ़ घंटे तक सभी पार्षदों से फीडबैक ली गई थी।