Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज शिमला। हिमाचल में 17 मई तक मौसम के बिगड़ैल रहने की संभावना है। आज
ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हो सकती है। इस दौरान प्रदेश के मध्य व मैदानी इलाकों में अंधड़ चलने का येलो अलर्ट जारी हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में यह बदलाव आने की संभावना है।
मैदानी क्षेत्रों में साफ रहेगा मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक आज मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में मौसम साफ रहने की संभावना है। मध्य और उच्च पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति में बारिश, बर्फबारी होने की सम्भावना है।
वहीं, शनिवार को सुबह मौसम साफ बना हुआ था, लेकिन दोपहर 12:00 बजे के बाद अचानक मौसम ने करवट बदली। हल्के बादल छा जाने के बाद अंधड़ चला। लोग धूल से बचते हुए नजर आए। हालांकि, अंधड़ से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ।
क्या है लाहुल-स्पीति की स्थिति
मनाली लेह राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-003) दारचा(पटसीओ) तक सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुला (दारचा से पटसीओ वाहनों की आवाजाही 9.00 AM से 3.00 PM तक होगी)है। दारचा शिंकुला पर्यटक सभी प्रकार के वाहनों के लिए बन्द है। पांगी किलाड़ राजमार्ग (SH-26) तिन्दी तक सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुला है। काजा सड़क (NH-505) ग्राफू से काजा बन्द है तथा सुमदो से लोसर सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुला है।
हिमाचल के प्रमुख शहरों का अधिकतम तापमान
ऊना में 39.5, शिमला 26.4, सुंदरनगर 33.9, भुंतर 29.7, कल्पा 21.2, धर्मशाला 30.2, ऊना 39.5, नाहन 33.5, केलांग 13.3, सोलन 33.0, कांगड़ा 34.5, मंडी 35.4, बिलासपुर 36.0, हमीरपुर 37.0, चंबा 34.6, डलहौजी 22.0,जुब्बड़हट्टी 29.9, कुफरी 21.1, कुकुमसेरी 15.1, नारकंडा 20.8, रिकांगपिओ 27.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
हिमाचल के प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान
शिमला में 16.6, सुंदरनगर 13.1, भुंतर 10.5, कल्पा 6.5, धर्मशाला 18.4, ऊना 16.0, नाहन 17.5, केलांग 3.9, पालमपुर 16.5, सोलन 12.0, कांगड़ा 16.2, मंडी 14.6, बिलासपुर 15.0, हमीरपुर 13.7, चंबा 14.0, डलहौजी 14.3, कुफरी 13.1, कुकुमसेरी 3.5, नारकंडा 10.0, भरमौर 10.0, रिकांगपिओ 9.8, मशोबरा 14.1, पांवटा साहिब 20.0 डिग्री सेल्सियस रहा।
