तूफान मेल न्यूज, उत्तराखंड।
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में शुक्रवार तड़के एक सनसनीखेज एवं दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां एक युवक ने अपने ही परिवार के तीन लोगों की तेजधार हथियार से हत्या कर दी है। इस सनसनी खेज मामले से क्षेत्र में हड़कंप व भय का माहौल मचा हुआ है। जानकारी के मुताबिक तहसील गंगोलीहाट के बुर्शम गांव में एक युवक ने अपनी ताई, चचेरी बहन और चचेरे भाई की पत्नी की तेजधार हथियार से हत्या कर दी है। हत्या करने के बाद आरोपी फरार है। घटना के बाद पुलिस गांव में पहुंची है और जांच में जुट गई।
इस घटना में आरोपी ने अपनी ताई हेमंती देवी 70 वर्ष पत्नी शेर राम, चचेरे भाई की पत्नी रमा देवी 26 वर्ष पत्नी जोगा राम और चचेरी बहन माया देवी 24 वर्ष पत्नी 24 दीपक कुमार की हत्या कर दी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
युवक ने अपने ही परिवार के तीन लोगों की तेजधार हथियार से की निर्मम हत्या
