अनिल सहगल केलांग। हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति में हिमखंड गिरने व बाढ़ आने से 100 से अधिक लोग फंसे। जिन्हें पुलिस ने रेस्क्यू करके सुरक्षित निकाला है। यह घटना दरेड़ नाला और मडग्रां नाला में घटी। यहां अचानक Avalanche और flash flood आने से सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए अवरुद्ध हो गई थी । जो दोनो तरफ से सड़क बंद हो जाने के कारण करीब 100 लोग व वाहन बीच में फंस गए थे।

जिसकी सूचना मिलने पर तुरंत थाना से SI/SHO मुकुल शर्मा की अगुवाई में HHC हंसराज न0 92, LHC राजेश नंबर 86 ,आरक्षी सतपाल नंबर 189, आरक्षी रोहित नंबर 203 व SPO अनिल रेस्कयू हेतू मौका पर रवाना हुए। मौका पर पहुंच कर पुलिस टीम ने अपने साहस और बहादुरी का परिचय देते हुए लोगों तथा वाहनों को रेस्कयू किया ।