Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
दियोहरी मेले मे समापंन मुख्य तिथी जिला कुल्लू कांग्रेस महासचिव तेजा ठाकुर रहे
मुख्य तिथी ने अपनी ऐच्छिक निधी से मेले को बढ़ावा देने के लिए 21000 रू धन राशि की भेंट
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
वनोगी कोठी की मां भगवती दुर्गा के उपलक्ष्य मे मनाए जाने वाला तीन दिवसीय दियोहरी मेला बड़ी धूमधाम से संम्पन हुआ। मां भगवती दुर्गा ,पंडीर ऋषि , जनु ऋषि के आंगमन पर दियोहरी सौह में खुब नाचे देवी देवता चौला टोपा पहनावा पहनकर तीसरे दिन दियोहरी मेले मे नाटी डालकर कर मेले मे रोनक बढ़ी। मेला कमेटी ने तीन पंचायतो के युबक मण्डलो ने भाग लिया। सिनियर सेकेंडरी स्कूल की छोटी छोटी छात्र ओ ने नाटी डालकर तु शुणे ऐ तारा लाडिऐ , ठंडी वागर हिउऐ रा पाणी , लाल चिड़िऐ हो, गीत गाकर मुख्य तिथी का स्वागत किया ।
महिला मंण्डल बिजल की महिलाओ ने हिरामणी गीत में नाटी मे नाचकर सभी का दिल मोह लिया । मनियाशी की महिलाओ ने सैंज म्हारा होटल, सैंज लागा दियोहरी मेला गीत मे, मेरी बालमा किवे नाचदी लागी , नाचकर सभी को खुश किया। सिनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र और छात्राओ ने कवाली मे नाचकर अच्छा प्रदर्शन किया। अनेक रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। दियोहरी मेले मे समापंन मुख्य तिथी जिला कुल्लू कांग्रेस महासचिव तेजा ठाकुर रहे। उन्होने अपनी ऐच्छिक निधी से मेले को बढ़ावा देने के लिए 21000 रू धन राशि भेंट की। बंजार कांग्रेस अध्यक्ष जय बिहारी लाल, सैंज मेला कमेटी अध्यक्ष राजेश शर्मा, महासचिव मोहर सिंह ठाकुर, यान सिंह पालसरा । पुर्व प्रधान मोती राम, लोतम राम कारदार, पुर्व प्रधान बुध राम, केहर सिंह राम, कृष्ण चौहान , वार्ड पंच रुकमणी टटार, चमन राणा, धनीराम आदि उपस्थित रहे ।मेला कमेटी अध्यक्ष नारायण सिंह चौहान ने कहा इस बार मेले मे रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। तीन दिवसीय दियोहरी मेला धुम धाम से संम्पन हुआ।घाटी चमन राणा ने कहा मेला समांपन होते ही मां भगवती दुर्गा पटाहरा, पंडीर ऋषि कथेऊगी, जन्हु ऋषि रैंह अपने निवास स्थान के लिए रवाना होगे ।और मेले मे खेल-कूद शुभारंभ प्रतियोगिता वालीवोल के मुख्य अतिथि रहे दुष्यंत ठाकुर रहै और दुर्गा युवा क्लब के लिए 10000 हजार रुपकए धन राशि दी। और दुसरे दिन खेवा राम मुख्य अतिथि रहै उन्होंने खुश होकर 3100 रू धनराशि दी । दुर्गा युवा क्लब प्रधान कोल सिंह ठाकुर ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद किया।