तूफान मेल न्यूज कुल्लू चमन लाल गांव ग्रामग लगवैली जिला कुल्लू का निवासी है। चमन लाल की उम्र 26 वर्ष हो गई है। बचपन से ही इसकी दोनों टांगे और जुबान काम नहीं करती 50 % दिव्यांग है। उम्र बढ़ने के कारण मां-बाप पर बोझ नहीं बनना चाहता, खुद से कुछ करने की चाहत रखने वाला चमन लाल नव चेतना स्पेशल स्कूल में जाकर मोमबत्ती, राखी, लिफाफे बनाने सीखे हैं। लेकिन लॉकडाउन के बाद वह कुछ महीनों से अपने गांव में ही रहने पर मजबूर है। आर्थिक स्थिति से तंगी से जूझ रहा परिवार लोकल खेती-बाड़ी पर ही निर्भर है। परिवार में मां बाप और एक बड़ा भाई है। चमन लाल भी अपने परिवार को कुछ कमा कर देना चाहता है। लेकिन दिव्यांगता की वजह से उसे कहीं भी रोजगार नहीं मिल रहा है। ऐसे में उसे समाज में काम कर रही संस्था कार सेवा दल संस्था के बारे में पता चला और वह अपनी समस्या को लेकर कार्यालय पहुंचे संस्था के सेवादारों द्वारा उसे रोजगार खोल कर देने का वादा किया गया पिछले 10 दिन पहले ही उसे एक वजन मापने की मशीन दी गई जैसे ही अपना दिन का अपना खर्चा निकाल सके धीरे-धीरे यह सब सीख गया और 10 दिन में ही इन्हें ₹6000 कमा लिए। अब चमन लाल काफी खुश है और अब अपने परिवार को घर चलाने के लिए अपना योगदान देगा।
कार सेवा दल संस्था के माध्यम से दिव्यांग को खोल कर दिया रोजगार का साधन
