Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
शिक्षा महाकुंभ में होगी सरस्वती विद्या मंदिर वाशिंग की अहम भागीदारी
तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू।
विद्या भारती के तत्वावधान में NIT जालंधर में 9-11 जून को होने जा रहे विश्व के पहले शिक्षा महाकुंभ की तैयारियों के सिलसिले में इस शिक्षा महाकुंभ के विचारक इसरो के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर ठाकुर सुदेश कुमार रौनिजा ने तीन दिन कुल्लू ज़िले के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों, छात्रों, अभिभावकों एवं प्रबंधकों से बातचीत की। इस दौरान डॉक्टर रौनिजा ने विद्या भारती हिमाचल के वरिष्ठ प्रधान आचार्यों के साथ बातचीत की,कुल्लू में पत्रकार बंधुओं के साथ वार्ता में बताया कि इस महाकुंभ में समस्त देश के शिक्षा मंत्रियों, राज्यपालों, मुख्यमंत्रियों एवं केंद्र के शिक्षा एवं युवा कार्यों के मंत्रियों के साथ-साथ 1476 विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, 161 नैशनल इम्पॉर्टन्स के संस्थानों निदेशकों को आमंत्रित किया रहा है जिसमें से कई दर्जन राज्यपाल, शिक्षा मंत्री, मुख्य मंत्री एवं केंद्रीय मंत्री अब तक आने की स्वीकृति दे चुके है। सेकडों उपकुलपति एवं निदेशक आने की स्वीकृति दे चुके है। ये महाकुंभ वार्षिक होगा और देश के बड़े संस्थानों जैसे कि IIT, NITTTR, AIIMS, IIM, IISER, NIT आदि के साथ मिलकर किया जाएगा। उन्होंने आगे जानकारी दी कि इस महाकुंभ में पूरे देश से लगभग 6 लाख शिक्षक, अभिभावक, शिक्षार्थी, उद्योगपति, वैज्ञानिक, आदि ऑनलाइन मोड़ में जुड़ेंगे और 20000 के आसपास ऑफ़्लाइन मोड़ में भाग लेंगे।
डॉक्टर रौनिजा ने बताया कि इस महाकुंभ में पाँच बिंदुओं – स्कूल की शिक्षा राष्ट्रीय विषय बने, शिक्षा में जन भागीदारी के लिए वार्षिक शिक्षा महाकुंभ लगे, गुरुकुल पद्धति को जिवांत करके आधुनिक शिक्षा के साथ जोड़कर sustainable शिक्षा पद्धति विकसित की जाए, स्कूल की शिक्षा कौशल युक्त बने और उच्च शिक्षा संस्थानों का इंटेग्रेशन एलेमेंटरी शिक्षा संस्थानों के साथ हो पर चिंतन मंथन किया जाएगा।
शिक्षा में जन भागीदारी हो इसलिए इस शिक्षा महाकुंभ में पहली बार शिक्षा के ऊपर पत्र सभी से मँगवाए जा रहे, बच्चों की प्रतिभा को मंच मिले उसके लिए देशभर के सभी बच्चे अपने किसी भी तरह के टैलेंट को इस शिक्षा महाकुंभ में प्रदर्शित कर सकते है और समाज में अच्छा कार्य करने वालों को सम्मान मिले इसके लिए विशेष व्यवस्था की है। इन सब की जानकारी शिक्षमहाकुंभ की अधिकृत वेब्सायट www.rase.co.in से प्राप्त की सकती है।
इस मौक़े पर अमर ठाकुर ,जोगिंदर,विजेता ने बताया कि इस महाकुंभ में देश के हर प्रांत का हर स्कूल एवं संस्थान भाग ले इसके लिए कुल्लू ज़िले में भी 25-30 टीमें बनाई गयी है जो व्यक्तिगत रूप से जाकर सभी संस्थानों को निमंत्रण देंगी। विद्या भारती हिमाचल प्रदेश की इस शिक्षा महाकुंभ को लेकर विशेष तैयारियाँ चल रही है जिसमें कुल्लू ज़िले की अहम भागीदारी होगी।
इस मौक़े पर उपस्थित विद्या भारती हिमाचल के जिला मंत्री जोगिंदर जी ने कहा कि ये महाकुंभ नए भारत की नयी शिक्षा का इतिहास बनाएगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य विजेता ठाकुर ने भी विद्यालय की तरफ़ से इस महाकुंभ में पूर्ण सहयोग की बात कही। ग़ौरतलब हो कि इस समागम में विद्या भारती के अलावा आधे दर्जन से ज़्यादा संगठन एवं संस्थान सहयोग कर रहे है। पत्रकार वार्ता में अमर ठाकुर जी, हरदीप जी जितेंद्र जी रूम सिंह जी
साथ में रहे