तूफान मेल न्यूज, मणिकर्ण।
जिला कुल्लू के मणिकर्ण में पुलिस की टीम ने 5 किलो 299 ग्राम चरस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक नेपाल का रहने वाला है। पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में ले लिया है और अब आरोपी को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसआईटी की टीम ने मणिकर्ण के शांगना पुल पर नाका लगाया था। उसी दौरान सामने से एक युवक पैदल आ रहा था। युवक ने पुलिस टीम को सामने देखा तो वह घबरा गया। ऐसे में पुलिस को युवक की गतिविधियां संदिग्ध लगी और जब युवक से पूछताछ की गई तो सही तरीके से जवाब नहीं दे पाया। जब शक के आधार पर युवक की पुलिस ने तलाशी ली तो उसके कब्जे से 5 किलो 299 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने तुरंत आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि चरस के साथ गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान विजय पांडे गांव गोरखाली पश्चिम नेपाल के रूप में हुई है। आरोपी युवक से अब यह पूछताछ की जा रही है कि वह कहां से इतनी चरस लेकर आ रहा था और आगे किसे देने के लिए जा रहा था। अब आरोपी को अदालत में पेश करने पर की प्रक्रिया भी पूरी की जा रही है ताकि अदालत से पुलिस रिमांड लिया जा सके। उन्होंने बताया कि जिला कुल्लू में लगातार चरस और हेरोइन की तस्करी करने वालों पर पुलिस के द्वारा कानूनी कार्रवाई की जा रही है। ताकि जिला को नशा मुक्त किया जा सके।
मणिकर्ण में 5 किलो 299 ग्राम चरस के साथ नेपाली युवक गिरफ्तार
