तूफान मेल न्यूज,भुंतर, 10 मई । जिला कुल्लू के जिया गांव में सिंचाई योजना की कुल्ह व पेयजल लाइनों को नुकसान पहुंचाने वाले ने इसे पहले जैसा बनाने की बात मानी है । एफिडेविट में इन्होंने लिखकर दिया कि अपनी जमीन में प्लाट बनाते समय मजदूरों से कुल्ह व पाईप लाईन क्षतिग्रस्त हुई है । जिसे 9 जून 2023 तक पहले जैसा बनाकर दिया जाऐगा । इससे पहले 11मई को अस्थाई तौर पर बना दी जाएगी ताकि किसी को कोई परेशानी न हो ।
जल शक्ति विभाग कुल्लू और ग्राम पंचायत जिया को लिखित में दिया गया अगर एक महीने के अंदर मैं कार्य नहीं करता हूं तो फिर मेरे ऊपर कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं । बता दें जिया में जमीन लेने बालों ने प्लाट बनाने की आड़ में पेयजल पाइपों व सिंचाई कुल्ह को क्षति पहुंचाई थी । ग्रामीणों को परेशानी में डाल दिया गया इस पर जिया की जनता में भारी आक्रोश पनपा । ग्रामीणों का कहना था कि प्रॉपर्टी डीलर ने जिया में जमीन खरीदी है और वहां प्लॉट बनाने की आड़ में बर्षों पुरानी सिंचाई योजना की कुल्ह व पीने के पानी की पाईप लाईने तोड़ दी । इससे पानी की सप्लाई ठप पड़ी गई ग्रामीण पीने के पानी को तरस गए वहीं 400 परिवार कुल्ह तोड़ने से प्रभावित हुए । विभाग को इसकी सूचना दी गई लेकिन ढुलमुल रवैय अपनाया गया फिर मजबूर होकर ग्रामीणों को मीडिया का सहारा लेना पड़ा । बात हाईलाइट होने पर विभाग हरकत में आया वहीं एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने विभाग के अधिकारीयों को मौके पर जाकर जांच करने को कहा।उसके उपरांत लिखित में दिया गया कि जो भी नुकसान हुआ है उसे ठीक कर पहले जैसा बनाकर दे दिया जाएगा। वहीं ग्राम पंचायत जिया के प्रधान संजीव कुमार, जिला परिषद सदस्य रेखा गुलेरिया, पूर्व बीडीसी मेंबर वीर सिंह व सैंकड़ों ग्रामीणों का कहना है कि निर्धारित समय तक कार्य नहीं किया तो विभाग नुकसान पहुंचाने वाले व्यक्ति पर
शीघ्र मामला दर्ज करवाएं। जनता का कहना है किसानों ने अपने खेतों में नकदी फसल उगाई है अगर बिना पानी से नुकसान होता है तो भरपाई कुल्ह तोड़ने बाला ही करेगा । क्योंकि फसल उगाने पर किसानों की पूंजी और मेहनत दोनों लगी होती है ।
पहले जैसी बनाकर देंगे सिंचाई की कुल्ह व पेयजल की पाईप लाइने एफिडेविट दिया
