तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू।
जिला के अग्रणी क्रिचिश्यन नरसिंह कॉलेज ढालपुर कुल्लू में नर्सिंग सप्ताह का भव्य आयोजन हो रहा है। इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य जसप्रीत कौर ने दीप जलाकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर कॉलेज की सभी अध्यापिकाएं भी उस्थित रही। सप्ताह के पहले दिन प्रश्नोत्तरी व भाषण प्रतियोगिताएं करवाई गई। जिसमें बीएससी प्रथम, द्वितीय,तृतीय वर्ष व जीएनएम प्रथम,द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने भाग लिया। इसमें नर्सिंग शिक्षक थुली शर्मा व शिवानी शर्मा बतौर जज उपस्थित रही। इसमें 24 छात्राओं ने भाग लिया।

दूसरे दिन रंगोली व मेंहदी प्रतियोगिता करवाई गई। इस प्रतियोगिता में 42 छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें बीएससी,प्रथम,द्वितीय व जीएनएम प्रथम,द्वितीय,तृतीय वर्ष की छात्राओं ने भाग लिया। इसमें नर्सिंग शिक्षक भव्य व अनुजा बतौर जज उपस्थित रही। तीसरे दिन पोस्टर व शिल्प कला प्रतियोगिता करवाई गई। इसमें 30 छात्राओं ने भाग लिया जिसमें नर्सिंग शिक्षिका प्रिया ठाकुर व भव्य शर्मा जज के रूप में उपस्थित रही। इसमें भी सभी कक्षाओं की छात्राओं ने भाग लिया। चौथे दिन खेल प्रतियोगिताएं करवाई गई। जिसमें छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।

नर्सिंग सप्ताह के यह दिन बड़ी चहल-पहल बाले रहे। इस अवसर पर 120 छात्राओं ने भाग लिया। इसमें जज के रूप में भव्य शर्मा व प्रिया ठाकुर उपस्थित रही। इस अवसर पर विभिन्न खेलों का आयोजन हुआ जिसमें रसाकस्सी, नींबू रेस,थ्री लेग रेस,म्यूजिक चेयर,जलेवी रेस आदि शामिल रही। जिन्हें जितने के लिए कालेज की छात्राओं ने खूब पसीना बहाया।

इस अवसर पर कालेज के मुख्य निदेशक सुखदेव मसीह और प्रधानाचार्य ने छात्राओं की खूब प्रशंशा की और ऐसी गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित भी किया। नर्सिंग सप्ताह के अंतिम दिन परिणामों की घोषणा होगी और छात्राओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा।