तूफान मेल न्यूज शिमला। हिमाचल प्रदेश में तीन दिन आज,कल व परसों मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। जबकि 13 मई को फिर से यलो अलर्ट है। 13 मई को कई स्थानों पर बर्फबारी, बारिश,ओलावृष्टि व अंधड़ के आसार है। किसान व बागबान इन तीन दिंनो में अपना काम निपटा सकते हैं।
हिमाचल के प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस)
केलांग माइनस 2.6,कुकुमसेरी माइनस 0.7, शिमला 8.4,कुफरी 4.0,नारकंडा 1.9,मशोबरा 19.0,मंडी 12.1,सुंदरनगर 11.1
,रिकांगपिओ 3.4,कल्पा 0.5
,कांगड़ा 13.5,धर्मशाला 12.2,पालमपुर 11.5,ऊना 16.6
,नाहन 16.8,पांवटा साहिब 18.0,सोलन 11.4,मनाली 5.4,भुंतर 9.0,बिलासपुर 12.0
,हमीरपुर 13.3,चंबा 11.2
,डलहौजी 8.2,भरमौर 7.0

हिमाचल के प्रमुख शहरों का अधिकतम तापमान
ऊना में 32.0, हमीरपुर में 31.5, कांगड़ा-बिलासपुर में 28.0, चंबा में 27.5, मंडी में 27.4, नाहन में 25.3, सोलन में 24.5, धर्मशाला में 24.0, मनाली में 19.4 और शिमला में 17.0 डिग्री सेल्सियस।
दिल्ली-लेह राष्ट्रीय मार्ग की स्थिति
मनाली लेह राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-003) दारचा(पटसीओ) तक सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुला (दारचा से पटसीओ वाहनों की आवाजाही 9.00 AM से 3.00 PM तक होगी)है। दारचा शिंकुला सभी प्रकार के वाहनों के लिए बन्द है। पांगी किलाड़ राजमार्ग (SH-26) काढू नाला तक सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुला है। काजा सड़क (NH-505) ग्राफू से काजा बन्द है तथा सुमदो से लोसर सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुला है।
