तूफान मेल न्यूज मनाली। अटल टनल रोहतांग में भारी बर्फबारी होने से पर्यटक वाहन फंस गए। बर्फबारी के बीच करीब 500 वाहन फंसे लेकिन कुल्लू पुलिस ने सभी वाहनों को रेस्क्यू करने में कामयाबी हासिल कर ली है। एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि
अटल टनल रोहतांग (धुंधी) में अचानक हुई भारी बर्फ़बारी के कारण लगभग 500 से अधिक पर्यटक वाहन फ़ंस गए थे। सूचना मिलते ही Dysp क्षमादत्त शर्मा, थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार

अपनी टीम के साथ अटल टनल रोहतांग(धुंधी) पहुंचे। Dysp क्षमादत्त के नेतृत्व में पुलिस बचाव दल ने एक घंटे में लगभग 300 वाहनों का रेसक्यू करके सकुशल मनाली पहुंचाया तथा अन्य वाहनों का बचाव अभी भी जारी है।