चिराग तले अंधेरा ,26 छात्रों का भविष्य एक अध्यापक के हाथ में, स्कूल में 26 छात्रों को पढा रहा है एक शिक्षक

Spread the love


तूफान मेल न्यूज बंजार।
उपमण्डल बंजार की ग्राम पंचायत चकुरठा के राजकीय माध्यमिक पाठशाला पढारानी में चिराग तले अंधेरा वाली कहावत चरितार्थ होती नजर आ रही है । उपरोक्त स्कूल में 26 छात्रों का भविष्य पिछले एक वर्ष से एक ही अधयापक की उम्मीद पर टिका हुआ है ।

पढारानी स्कूल में शिक्षकों की कमी चल रही है वही एक अधयापक 26 बच्चों का भविष्य सवार रहा है ।

पूर्व उप प्रधान बलवीर ठाकुर के अनुसार जहाँ ग्रामीणों सहित बच्चों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है ।
वही शिक्षकों की कमी का दंश छात्रों को झेलना पड़ रहा है ।

पूर्व उप प्रधान बलवीर ठाकुर सहित ग्रामीणों भाग सिंह धनवंत सिंह हेमराज चिंता देवी टीकम राम यशवंत सिंह अनीता देवी बलिराम हिरा लाल मोती राम तुलसी राम तारा चंद आदि का कहना है कि पढारनी
स्कूल में दो शिक्षकों के पद खाली चल रहे है ।

अगर शिक्षकों के पदों को नही भर गया तो बच्चों का भविष्य अंधकार मय होता नजर आ रहा है आखिर एक शिक्षक एक 26 छात्रों को शिक्षा कैसे देगा । बच्चों के माता पिता को चिंता सताने लगी है ।

बलवीर ठाकुर सहित ग्रामीणों ने वर्तमान सरकार शिक्षा विभाग से गुहार लगाई है कि उपरोक्त स्कूल में रिक्त पड़े पदों को शीघ्र भरा जाए ताकि छात्र अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!