तूफान मेल न्यूज ,मंडी।
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में सड़क हादसे में 2 यवकों की मौत हो गई है। दोनों युवक दोस्त थे और मेला देखने गए हुए थे। दोनों युवक द्रंग की स्नोर घाटी के हैं। हादसा कार के खाई में गिरने से हुआ। पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिए हैं।

पुलिस अधीक्षक मंडी सौम्या सांबसिबन ने बताया कि मृतकों की पहचान रमेश चंद (39) और उत्तम चंद (35) के रूप में हुई है। दोनों युवक ग्राम पंचायत राहला के त्रैल गांव के रहने वाले थे। दोनों रविवार को धार्मिक स्थली पराशर ऋषि मंदिर मेला में शरीक होने गए थे। रात को मंडी-बजौरा रोड पर त्रैल गांव के पास सोहड़ू नामक स्थान कार 250 मीटर गहरी खाई में गिर गई। मृतक में एक सेना का जवान हैं।