तूफान मेल न्यूज हमीरपुर। देवभूमि एवं वीरभूमि में लगता है अब न तो देवताओं का डर है और न ही वीरों का सम्मान हो रहा है। यहां ममता शर्मसार हो रही है। ममता ही क्यों? ममता के पीछे क्या एक जन्मदाता को कोसना भी तर्क संगत होगा। एक नवजात को बोरी में डाल कर उसकी इहलीला समाप्त करना हैवानियत ही है।
हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में एक नवजात का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। यह शव नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर पांच प्रताप गली में मिला है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया है।
फिलहाल पुलिस इस मामले की गहनता से जांच पड़ताल में जुटी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कुछ लोगों ने वार्ड नंबर पांच प्रताप गली में एक बोरी देखी। इस दौरान जब बोरी को खोल कर देखा गया तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई।
बोरी में एक नवजात शिशु का शव था। जिसके बाद इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया गया साथ ही स्थानीय लोगों के बयान भी दर्ज किए गए।
पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉ. आकृति शर्मा ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि एक नवजात का शव बरामद हुआ है। उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच जारी है।