तूफान मेल न्यूज, कुल्लु।
कुल्लू। नारकोटिक्स कंट्रोल व्यूरो कुल्लू की पेट्रोलिंग पार्टी ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो कुल्लू की इस टीम ने 4.4 किलोग्राम चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
Dy.SP ANTF Kullu कुल्लू हेमराज वर्मा ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि फोरलेन बड़ा भुईन में पेट्रोलिंग के दौरान यह चरस पकड़ी है। उन्होंने बताया कि इस मामले में पूखा शेरपा पुत्र गेलजी शेरपा गांव वार्ड नंबर 4 खोखन तहसील भुंतर जिला कुल्लू से यह चरस बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है और आगामी छानबीन जारी है।
4.4 किलोग्राम चरस के साथ आरोपी गिरफ्तार
