तूफान मेल न्यूज कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में भांग की खेती की वैधता को लेकर कल बैठक का आयोजन होगा। सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर का ड्रीम प्रोजेक्ट भांग की खेती ओपन होने के दरबाजे खुलते नजर आ रहे हैं। यदि इस खेती को वैधता मिलती है तो प्रदेश सरकार की यह बड़ी उपलब्धी होगी और प्रदेश की आर्थिकी को भी पंख लगेगें। यही नहीं सीपीएस सुंदर ठाकुर की यह बड़ी कामयाबी होगी और उन्हें भांग की खेती वैधता के लिए सदियों तक याद किया जाएगा। भांग की खेती को ओपन करने से जहां मेडिसिन में अपार गुणवत्ता आएगी वहीं लघु उद्योगों से प्रदेश के हजारों युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। गौर रहे कि भांग के पौधे में कई औषधीय गुण है। कैंसर सहित 200 से अधिक बीमारियों के लिए भांग रामवाण मानी जाती है।
भांग की खेती की वैधता को लेकर कल होगी बैठक,निकलेगा निर्णय
