तूफान मेल न्यूज ,हमीरपुर।
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। एचआरटीसी की चलती बस से युवती दरबाजा खुलने से बाहर गिर गई। इस घटना में युवती की मौत हो गई है। यह घटना हमीरपुर और मंडी जिले की सीमा पर स्थित टिहरा मोड़ पर घटी। युवती अवाहदेवी से एचआरटीसी बस में सवार होकर टिहरा जा रही थी। अचानक चलती बस का पिछला दरवाजा खुला और युवती सड़क पर गिर गई। इसके बाद परिजन उसे निजी गाड़ी में सिविल अस्पताल टौणीदेवी ले गए, जहां डॉक्टरों से युवती को मृत घोषित कर दिया। मृतक युवती की पहचान पूनम पुत्री अमर सिंह निवासी अवाहदेवी के रूप में हुई है।
पुलिस द्वारा मामले कि जांच जारी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।