तूफान मेल न्यूज, कुल्लू।
हर बार की तरह इस बार भी 28 से 30 अप्रैल तकराज्य स्तरीय पीपल जातर मेले का आयोजन धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके लिए ऐतिहासिक ढालपुर मैदान सज गया है। यह बात सोमवार को नगर परिषद कुल्लू की पार्षद एवं स्प्रिंग क्वीन कमेटी की अध्यक्ष अमीना महंत ने यहां पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि पीपल जातर मेले को लेकर प्रशासन व नगर परिषद ने तैयारियां लगभग पूरी कर दी हैं। उन्होंने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी जहां तीन दिनों तक शाम के समय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा वहीं दिन के समय खेलकूद प्रतियोगितायां आयोजित की जाएंगी। इसके अलावा स्प्रिंग क्वीन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा, इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। कुल्लू के शास्त्रीनगर स्थित संस्कार वैली स्कूल में इसके लिए ऑडिशन लिए जा रहे हैं। अध्यक्ष ने बताया कि इस प्रतियोगिता के आयोजन की बागड़ोर महिला पार्षदों को सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि इस बार स्प्रिंग क्विन प्रतियोगिता की विजेता को 31 हजार रुपये की राशि जबकि द्वितीय राशि 21 हजार व तृतीय विजेता को 11 हजार रुपये की राशि इनाम के रूप में दी जाएगी। वहीं उन्होंने बताया कि मेले में साफ सफाई व्यवस्था का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा।
पीपल जातर मेले में चुनी जाएगी स्प्रिंग क्वीन: अमीना महंत
