तूफान मेल न्यूज कुल्लू।
स्व रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत भुट्टि कालोनी में कांगड़ा वैंक की वगल में व्रांडेड रेडीमेड गारमेण्ट जिसमें पुरुषो और महिलाओं के फैशनाकूल परिधान उपलब्ध हैं। इस शोरूम का विधिवत उद्घाटन पूर्व मंत्री ठाकुर

सत्य प्रकाश ने किया। उन्होंने शो रूम के संचालक अदिति और अभिषेक ठाकुर जो दोनों पेशे से इंजीनियर हैं को बधाई देते हुए कहा कि आप युवा हैं और फैशन के प्रति भी जागरूक हैं अवश्य ही ग्राहकों को अपने गुणवता परक उत्पादों से प्रभावित करेंगे ।

आपका यह नया वेन्चर और नया कारोबार नये कीर्तिमान स्थापित करे ऐसी हमारी शुभकामनाएं हैं ।
इस अवसर पर पूर्व प्रधान अरण्यपाल हि. प्र.वन विभाग केहर सिंह ठाकुर, पूर्व अतिरिक्त प्रधान अरण्यपाल वन विभाग वी एस राणा सहित कई गणमान्य महानुभाव उपस्थित रहे ।