Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
सोलन के चौगान मैदान में होगा भव्य आयोजन,सीएम सुक्खू लेंगें भाग
तूफान मेल न्यूज, कुल्लू। देवभूमि क्षत्रीय संगठन एवं स्वर्ण मोर्चा द्वारा 9 मई को महाराणा प्रताप की जयंती बड़ी धूमधाम से मना रहा है। यह आयोजन सोलन के चौगान मैदान में आयोजित हो रहा है। 8 मई को स्वर्ण समाज द्वारा सभी वर्ग समाज के उत्थान के लिए महायज्ञ किया जाएगा जिसकी पूर्णाहुति 9 मई को होगी और इसी दिन महासम्मेलन का आयोजन होगा। यह जानकारी यहां प्रेस क्लब ऑफ कुल्लू में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए देवभूमि क्षत्रीय संगठन एवं स्वर्ण मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रुमित ठाकुर ने दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सूक्खु इस कार्यक्रम के मुख्यतिथि होंगें और पंचायतीराज मंत्री अनिरुद्ध सिंह राणा भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि एक लाख स्वर्ण समाज के लोग इसमें भाग लेंगे और हिमाचल की बड़ी विभूतियां जो अन्य राज्यों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही है भाग लेंगी। जिसमें दिव्य कुमारी रॉयल फैमली जुब्बल,अजय ठाकुर परमवीर चक्र विभूषित, शिल्पा जोशी बालीबुड सिंगर कुनिहार, मनोज ठाकुर व रविज ठाकुर अभिनेता बॉलीवुड शामिल होंगें। इसके अलावा संगठनात्मक अतिथि के रूप में ओकेन्द्रा राणा हरियाणा,सर्वेश पांडे यूपी,यूएस राणा दिल्ली,कुलदीप तोमर दिल्ली, जीवन सिंह व कुलदीप मध्यप्रदेश शामिल होंगें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को निमंत्रण भेजा है और हमें पूर्ण विश्वास है कि वे इस सवर्ण समाज के महासम्मेलन में भाग लेने आएंगे। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर तक स्वर्ण समाज के लोगों को इस महासम्मेलन में आने के लिए निमंत्रण दिया जा रहा है और उस दिन सोलन में खूब भीड़ होगी। उन्होंने सोलन प्रशासन से भी मांग की है कि इस दिन लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के लिए तैयार रहें। स्वर्ण आयोग के बारे में उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने इसमें कुछ भी नहीं किया बल्कि हमें 25 दिन की जेल भेज दिया। उन्होंने कहा कि हमने 100 पेजों के डॉक्यूमेंट सरकार को पेश किए हैं।