Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज ,बिलासपुर।
जिला बिलासपुर में शनिवार को ईद उल फितर का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। रोजेदारों ने जामा मस्जिद में एकत्रित होकर नमाज अता की तथा विश्व शांति की कामना की। बरठीं, घुमारवीं, टकरेहड़ा, चकली, झण्डूता, कोठीपुरा,
स्वारघाट, इल्लेहवाल, नोआ-राजपुरा मस्जिदों में काफी संख्या में नमाजियों ने ईद की विशेेष नमाज पढ़ी। मुस्लिम समुदाय के लोग नजदीकी मस्जिदों में एकत्रित होना सुबह से ही शुरू हो गए थे। युवा व बच्चे भी सफेद कुर्ता
पजामा व टोपी लगाकर सज-धजकर मस्जिदों में पहुंचे। जामा मस्जिद रौड़ा सैक्टर में मुफती मोहम्मद असरान मुजाहिरी ने ईद उल फितर की नमाज की रहनुमाई की।
नमाज से पहले उन्होंने ईद का महत्व समझाया व सम्बंधित अन्य
आवश्यक जानकारियां भी उपस्थित समूह को बताई। तपष्चात वो रकात नमाज छह तकबीरों सहित अदा कर दी गई है। नमाज के दौरान मुफती साहिब ने विशेष दुआएं भी अल्लाहताला से की। देश में भाईचारा सदभावना में वृद्धि, देश में अमन
शांति खुशहाली व देश वासियों की सुखचैन सुकून व सुरक्षा भरी जिन्दगी कीभी दुआएं की हैं। नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की खुशियों के पल सांझा किये हैं। जामा मस्जिद के प्रधान हारून मोहम्मद ने
इस दिन का महत्व समझाया और ईद की बधाई दी। अन्य समुदाय के लोगों द्वारा
एक दिन पहले से ही ईद की मुबारकबाद अपने मुस्लिम भाईयों को कहने का क्रम
भी जारी रहा। मीठी ईद की रंगीन सेंवईयां व मिष्ठान का लुत्फ उठाना इस
त्यौहार की विशेषता है।