तूफान मेल न्यूज, बिलासपुर। हिमाचल के बिलासपुर में ट्रक ने वुजूर्ग को टक्कर मारकर मौत के घाट उतार दिया है और ट्रक चालक घटना से फरार है। यह घटना चंडीगढ़-मनाली एनएच पर कल्लर नामक स्थान पर घटी। वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है साथ ही ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
पुकिस से मिली जानकारी के अनुसार, कल्लर गांव निवासी 80 वर्षीय सुखराम सड़क किनारे चल रहा था कि तभी स्वारघाट की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी। बुजुर्ग को टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लिया गया।
ट्रक ने रौंदा वुजूर्ग मौत,चालक फरार,तलाश में पुलिस
