तूफान मेल न्यूज, भुटटी कॉलोनी । ठाकुर वेदराम पुरस्कार समारोह के उपलक्ष्य में चांद कुल्वी लाल चंद प्रार्थी की स्मृति में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर भुट्टिको का सभागार दर्शकों से खचाखच भरा रहा और भुट्टिको के कलाकारों खूब रंग जमाया। इस अवसर पर स्थानीय कलाकारों ने जहां खूब रंग जमाते हुए दर्शकों को नचाया,वहीं हौरण नृत्य ने खूब धूम मचाई।

हौरण नृत्य करते भुट्टिको के कलाकार

हौरण बाहुड़ी आई गो लोको,हौरण बाहुड़ी आई

भेड़ा तेरियां हो पर जनमेजय गुलेरिया ने नचाये दर्शक,जीणा कांगड़े दा पर भी नाचे दर्शक

गौरी -गौरी बहियां हरी-हरी चूड़ियां पर डाक्टर महेश शर्मा ने बटौरी तालियां

कलाकार लेखराज ने जट अमला, खाई के पान बना रसबाला सहित गीतों की लगाई झड़ियां

प्रार्थी द्वारा लिखी मनु की मनाली देखी व मिली लोड़ी पानी रे नाला तेरे सो पर डाक्टर सूरत ठाकुर ने नचाए दर्शक

डाक्टर सूरत ठाकुर ने पकाए मंच पर काफल,इंदिरा लाड़िये पर भी झूमे दर्शक

करतार कौशल के कांगड़ी गीत पल भर व कुल्वी गीत तू एजे घरटे ने भी मचाई खूब धमाल

धर्मेंद्र शर्मा ने जमाया रंग कोखे तू होली झुरिये बाहुलिये व हिनुएँ रे लागे पुणे पर नचाया पंडाल

बांकी पट्टू आलिये बांका तेरा झुलारा ,लोका दे बोलने मेरी बालमा संघे, पिपली खाई लागी शी-शी पर धर्मेंद्र शर्मा ने मचाया धमाल