तूफान मेल न्यूज, केलांग। अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल के पास हिमखंड गिरने से चंद्रा नदी का बहाब कुछ देर के लिए थम गया था। यहां हिमखंड का मलबा चंद्रा नदी में आ गिरा। जिस कारण नदी का बहाब रुक गया था लेकिन कुछ घण्टों बाद यह बहाब खुल गया है। वहीं लाहुल-स्पीति में बर्फबारी का दौर जारी है।

उधर कुल्लू प्रशासन ने बर्फबारी व हिमखण्डों को देखते हुए सोलंग नाला से आगे अटल टनल तक के लिए वाहनों की आवाजाही बंद कर दी है। सिर्फ फॉर बाई फॉर वाहन ही आपातकालीन स्थिति में जा सकते हैं।