अगले माह होने वाले चुनावों और समस्याओं के बारे होगी बैठक में चर्चा
तूफान मेल न्यूज,नाहन।
जिला सिरमौर राजकीय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ अब जिला में सक्रिय हो चुका है । अपनी समस्याओं और अगले माह होने वाले चुनाव को लेकर बैठक किए जाने का भी संघ के द्वारा ऐलान कर दिया गया है।
जिला सिरमौर राजकीय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष प्रदीप चौहान ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए 25 अप्रैल 2023 को बैठक निर्धारित कर दी है। जारी प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने बताया कि यह बैठक लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में 25 अप्रैल को 3:30 बजे आयोजित होगी। उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर हमेशा सरकार और प्रशासन ने अनदेखी की है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी समय-समय पर कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर शासन और प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है। बावजूद इसके ऐसी बहुत सी समस्याएं हैं जिनका समाधान एकजुट होकर संघर्ष के माध्यम से ही संभव है। प्रदीप चौहान ने जिला के तमाम चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों से अपील करते हुए कहा कि वह 25 तारीख को होने वाली बैठक में अपनी उपस्थिति जरूर दर्ज करें।