तूफान मेल न्यूज ,नाहन।
धौला कुआं में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिसमें 27 वर्षीय युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को शव सौंप दिया है।पुलिस जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात ट्रैक्टर के पीछे थ्रेसिंग मशीन लगी थी। जिस से बाइक सवार युवक की टक्कर हो गई वह मौके पर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम दीपक उम्र 27 वर्ष बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि दीपक मोटरसाइकिल पर अपने घर की ओर जा रहा था जब उसके साथ यह हादसा हुआ। वही इस बारे में कुछ ग्रामीणों ने बताया कि जिस जगह पर दीपक के साथ सड़क हादसा हुआ है कुछ समय पहले ही वहां पर उसके पिता की भी मौत हुई थी।फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं एसडीपीओ ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सड़क हादसे की सूचना के बाद तुरंत मौके पर पुलिस पहुंची थी गहनता के साथ जांच की जा रही है।
27 वर्षीय युवक की सड़क दुर्घटना में मौत
