मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती
तूफान मेल न्यूज ,नाहन।
16 अप्रैल- जिला मुख्यालय नाहन से चंद किलोमीटर दूर नाहन-सोलन मार्ग पर दोसड़का के समीप एक कार हादसे में चार लोग घायल हो गए हैं। घायलों में दो महिलाएं व दो पुरुष शामिल हैं। पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू करते
हुए दुर्घटना के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक नाहन-श्रीरेणुकाजी मार्ग की ओर से हरियाणा नंबर की एक कार (एचआर 06एजेड-5414) जब श्रीरेणुकाजी की ओर से नाहन की ओर आ रही थी तो अचानक
दोसड़का के समीप कार चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा। इस बीच कार करीब 300 से 400 मीटर ढांग में लुढ़क गई तथा लुढ़क कर नीचे नाहन-सोलन सड़क पर गिर गई। बताया जा रहा है कि कार में चार लोग सवार थे जिनमें दो महिलाएं व दो
पुरुष शामिल हैं। घायलों की पहचान हरियाणा के पानीपत निवासी चरिश पुत्र कृष्ण कुमार, संगीता पत्नी कृष्ण कुमार, यतिन पुत्र दिनेश कुमार निवासी रोहणी सैक्टर-17 दिल्ली व आशु पत्नी कमल के रूप में हुई है। घायलों को उपचार के लिए स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत मेडिकल कालेज नाहन पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि 108 की मदद से घायलों को दुर्घटनास्थल से मेडिकल कालेज नाहन पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सक व पैरा मेडिकल स्टाफ ने तुरंत उन्हें उपचार उपलब्ध करवाया। उधर मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी मुख्यालय मिनाक्षी शाह ने कहा कि नाहन-श्रीरेणुकाजी मार्ग पर दोसड़का के
समीप एक कार हादसे की वजह से कार में सवार चार लोग घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि घायलों को मेडिकल कालेज नाहन में भर्ती करवाया जा रहा है जहां पर उनका उपचार चल रहा है।
कार हादसे में चार लोग घायल
