तूफान मेल न्यूज रामपुर।
हिमाचल प्रदेश के रामपुर में पुलिस ने बाप-बेटे को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। यह आरोपी रामपुर के नोगली में पकड़े गए। इनके कब्जे से 6.52 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।
पुलिस ने दोनों के खिलाफ इंडीएण्डपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी रामपुर शिवानी मैहला ने की है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और आगामी कार्रवाई जारी है।
इस मामले में चेतन चौहान और मोहर सिंह को चिट्टा/ हेरोइन के साथ पकड़ा है।