तूफान मेल न्यूज काजा। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सक्खू लाहुल के रंग में इस कद्र रंग गए कि उनके पांव थिरकने से नहीं रुक पाए। सबसे पहले स्पीति में उनका भव्य स्वागत हुआ और उसके बाद उन्हें लाहुल की पारंपरिक पोशाक पहनाई गई। सक्खू इस पोशाक में पूरी तरह से ढक चुके थे और उसके बाद लाहुलियों का गीत-संगीत व नृत्य चला।

यह नृत्य उनके स्वागत में था और सुक्खू भी अपने पांव को लाहुली धुन बजते ही रोक नहीं पाए। सक्खू लाहुलियों के साथ खूब थिरके और वे एक स्थान पर स्थिर नहीं रहे बल्कि पूरे आयोजन स्थल में थिरकते हुए सबके पास गए और सभी का नृत्य में साथ दिया। सुक्खू के इस अंदाज के सभी कायल हो गए हैं।
