Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज नाहन।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला सिरमौर के वरिष्ठ छात्र नेता मनीष दिलशान हटाने हिमाचल प्रदेश सरकार से मांग की है कि सरकार शीघ्र विश्वविद्यालय व कॉलेज स्तर पर छात्र संघ के चुनाव बहाल करें नाहन में आयोजित पत्रकार वार्ता में विद्यार्थी परिषद के सोलन विभाग के विभाग संयोजक मनीष बिरसान्टा ने मीडिया को बताया कि हाल ही में हिन्दू आश्रम नाहन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रदेश समीक्षा योजना बैठक सम्पन्न हुई। जिसमे विद्यार्थी परिषद के बीते वर्ष के कार्यक्रमों की समीक्षा व आगामी वर्ष के कार्यक्रमों व आंदोलन के मुद्दों पर योजना तैयार की गई। मनीष बिरसान्टा ने बताया कि विद्यार्थी परिषद हमेशा ही छात्र हित व राष्ट्रहित में निरंतर कार्य करने वाला छात्र संगठन है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की मांगों को सरकार व प्रशासन के सामने उठाने का काम यदि किसी संगठन ने किया है तो वो विद्यार्थी परिषद है।मनीष बिरसान्टा ने बताया कि विद्यार्थी परिषद ने प्रदेश समीक्षा योजना बैठक में अपनी आंदोलन की रणनीति तैयार की है। उन्होंने कहा कि अभाविप की आंदोलन समिति द्वारा पूरे प्रदेश भर के छात्र मांगो को मध्यनजर रखते हुए आंदोलन की रुपरेखा तैयार की है। जिसमे छात्र संघ चुनाव को शीघ्र बहाल किया जाने के अलावा
स्थाई कुलपति व विश्वविद्यालय की स्वायत्तता को शीघ्र बहाल किया जाए।सभी महाविद्यालयों में आधारभूत संरचना को सुदृढ़ किया जाएं।उन्होंने मांग की की महाविद्यालयों में प्राचार्य, शिक्षकों व गैर शिक्षकों की भर्तियां शीघ्र की जाएं।इसके अलावा ईआरपी प्रणाली को शीघ्र सुधारा जाने के साथ साथ शोधार्थियों को मिलने वाली 3000 शोध प्रोत्साहन राशि को जल्द से जल्द लागू करने व नौणी विश्वविद्यालय व कृषि विश्वविद्यालय में बढ़ी हुई फीस वृद्धि को कम किया जाए।उन्होंने कहा कि प्रदेश स्तर पर किए जाने वाले आंदोलनों की रूपरेखा तैयार कर ली गई है जिसमें
17 अप्रैल को जिला केन्द्रों पर उपायुक्त व एसडीएम के माध्यम से कुलपति व शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजे जाएंगे।19 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश के प्रत्येक महाविद्यालय में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा।साथ ही 25 अप्रैल को विश्वविद्यालयों केन्द्रों पर धरना प्रदर्शन किए जाएंगे।बिरसांटा ने कहा कि 28 अप्रैल को प्रत्येक विश्वविद्यालयों केन्द्रों व जिला केन्द्रों में 24 घंटे की सांकेतिक भूख हड़ताल की जाएगी।इस दौरान जिला खेल आयाम संयोजक देवांशु शर्मा व राष्ट्रीय कला मंच नाहन इकाई संयोजक स्वप्निल शर्मा मौजूद रहे।