तूफान मेल न्यूज सोलन।
हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी जिसमें दो युवकों की मौत हो गई है।
घटना के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और दोनों के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया। वहीं पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार यह घटना पीर स्थान के समीप हुआ। जब दो बाइक सवार युवक नालागढ़ की और से आ रहे थे। इसी दौरान ट्रक की चपेट में आने से दोनों युवकों की मौत हो गई। मृतक युवकों की पहचान रवि (28) निवासी रोपड़ व तरसेम निवासी परवाणु के रूप में हुई है।
उधर, डीएसपी नालागढ़ मानवेंद्र ठाकुर ने पुष्टि करते हुए बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।