तूफान मेल न्यूज चंबा। हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा शहर के जुलाहकड़ी में अस्ज लगने से दो मंजिला मकान राख हो गया। घटना के तुरंत बाद दमकल विभाग वहां पहुंचा और साथ लगते मकानों को बचाने में कामयाबी हासिल की। यह मकान ललजीत सिंह का बताया गया और एसडीएम चंबा व तहसीलदार मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रभावित परिवार को फौरी राहत प्रदान की।
