तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में एक पर्यटक की मौत हो गई है। पर्यटक मध्यप्रदेश से कुल्लू जिला के तोष में घूमने आया था। पुलिस ने बताया कि रविवार को थाना कुल्लू के अंतर्गत एक व्यक्ति नितिन पोरवल पुत्र प्रभ लाल पोरवल निवासी उजैन, मध्यप्रदेश उम्र 30 बर्ष जो अपने दोस्तों के मणिकर्ण घाटी के तोष को घूमने गया था। जहां उसकी अचानक तबियत खराब हो गई जिस कारण उसे उपचार हेतु क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लाया गया। जहां उसकी रविवार
सायं समय करीब 8.30 बजे रात मृत्यु हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचित कर दिया है।
मध्यप्रदेश के पर्यटक की देवभूमि कुल्लू में मौत, दोस्तों के साथ घूमने आया था नितिन
