तूफान मेल न्यूज डेस्क।
महाराष्ट्र के अकोला में एक घटना में 7 लोगों को जान गवानी पड़ी है जबकि 33 लोग घायल हो गए है। यहां एक टीन शेड के उपर पेड़ गिरने से यह घटना पेश आई जबकि लोग बारिश से बचने के लिए इस शेड में गए थे।
यह लोग बाबूजी महाराज संस्थान में धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे।
जोरदार बारिश व तेज हवा के चलने के कारण एक नीम का पेड़ उखड़कर उस टीन शेड पर जा गिरा जिसके नीचे सभी श्रद्धालु इकट्ठा हुए थे। इनमें से 4 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 36 को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में से 3 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव-राहत टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से रेस्क्यू का काम शुरू हुआ।