आउटर सिराज वेलफेयर एसोसिएशन की महत्वपूर्ण बैठक सपन्न

Spread the love

तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू।
जिला कुल्लू आउटर सिराज वेलफेयर एसोसिएशन की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन आउटरसिराज भवन कुल्लू में किया गया । जिसमें आउटरसिराज की समस्यों पर चर्चा की गई जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष दयानंद कश्यप ने की । जिसमें आउटर सिराज के मुद्दों पर चर्चा की गई । तथा गत वर्ष के बारे में चर्चा की गई। सर्वप्रथम महासचिव दलीप ठाकुर ने सभी सदस्यों का स्वागत और अभिनंदन किया । संस्था के अध्यक्ष दया नंद कश्यप ने सभी सदस्यों का स्वागत और संस्था के विषय पर चर्चा की और आगामी रूपरेखा बनायी गई ।

संस्था के सह सचिव ईवन प्रैस सचिव नीरज शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्था कुल्लू में विभिन्न विभिन्न परिस्थियों में आउटर सिराज की जानता की हर संभव सहायता करतें रहते है । तथा आगे भी जब भी ऐसी कोई समस्या होगी उसका संस्था डट कर सामना करेगी। संस्था के मुख्यसलाहकार एस आर आज़ाद ने भी अपने विचारों में हर संभव सहयोग करने की बात की उन्होंने यह भी कहा की आउटर सिराज के लोगों की सुविधा के लिए बने भवन की रख रखाव की उचित व्यस्था की जाएगी। बैठक में पंकज परमार ने भी क्षेत्र की समस्यों को साँझा किया और उनसमस्यों को सुलझाने का हरसंभव प्रयास करने की बात कहीं । इस बैठक में निम्न सदस्यों ने भाग लिया , पंकजपरमार, एस आर आज़ाद, दयानंद कश्यप, दलीप ठाकुर, , नीरज शर्मा, नरोतम ठाकुर, जगदीश ठाकुर कोषाध्यक्ष , अनिल ठाकुर, लालचंद, सुभाष,केशव शर्मा, सतपाल, रोहित,सुंदर,सुरेश कुमार, नीतेश, लालचंद, संदीप शर्मा, राहुल, सीताराम,मनोज,शिव राम, किशोरी लाल,अशोक कुमार, संजय , चंदन, लकी,हर्ष कुमार इत्यादि ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!