तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार में आगजनी की घटना घटी है। जानकारी के अनुसार बंजार के कटहुड़ी गांव में नव निर्मित मकान राख हो गया है और दो मवेशी भी जिंदा जले हैं। गांव में तोते राम का नया मकान जलकर राख हो गया है और गनीमत यह रही कि आग लगने के समय घर में कोई नहीं था और सिर्फ दो मेमने (बकरी के बच्चे)जिन्हें छेलु कहा जाता है बांधे हुए थे जो आगजनी की घटना में जिंदा जल गए। मकान मालिक के तोता राम के बेटे नोक सिंह ने बताया कि गैस रिसाव होने से यह घटना घटी है।

मकान मालिक किसान व बागबान है और घर में पशुधन भी भारी मात्रा में रहता है। तोते राम के पास करीब 60 भेड़-बकरियां व 20 के करीब गाये-बेल व अन्य पशु है लेकिन घटना के समय वे चरागाह को निकाले थे और मकान में सिर्फ दो मेमने थे जो जिंदा जल गए हैं। उधर प्रशाशन की तरफ से राजस्व विभाग,पुलिस विभाग व अग्निशमन विभाग के अधिकारी वहां पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने
मामला दर्ज कर आगामी छानवीन शुरू की है।