तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू। पीएनबी पेंशनर्ज रिटायर्ड एसोसिएशन की बैठक सपन्न हुई। यह बैठक संगठन के प्रधान एलके सूद की अध्यक्षता में बाशिंग में हुई। तिमाही इस बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और वर्ष 2022-23 का आर्थिक बजट भी पेश व अनुमोदित किया गया। संगठन के मंडी सर्कल के अध्यक्ष एसएस शाशनी ने विचार रखे। कुल्लू जिला के सचिव इंद्र मोहन ने संगठन द्वारा चलाए सामाजिक सेवा के बारे जानकारी दी और भविष्य में इसके लिए सदस्यों से सुझाव मांगे। उन्होंने पेंशन के बारे राष्ट्रीय स्तर पर किए जा रहे प्रयासों के बारे भी जानकारी दी। अंत में सदस्यों ने इंद्र मोहन व आयोजक सचिव बलवीर सिंह को आर्थिक बजट बनाने के लिए धन्यवाद किया और अध्यक्ष एलके सूद के उद्वोधन के बाद बैठक संपन्न हुई।
पीएनबी पेंशनर्ज रिटायर्ड एसोसिएशन की बैठक सपन्न
