आखिर सड़क किनारे लगी वॉल्बो का असली मालिक कौन

Spread the love

बस का कीमती सामान निकाल रहे बाहरी राज्य से आए लोग,,,, जांच का विषय,,

बस को यहां से उठाएगा कौन, दुर्घटना का बना है खतरा

 तूफान मेल न्यूज ,भुंतर। भुंतर से मणिकर्ण रोड़ पर लगी वॉल्वो बस का कीमती सामान कुछ लोग निकाल कर ले जा रहे हैं । इनका कहना है कि अब मालिक ने हमें इस सामान को निकालने के लिए कहा है ।  वहीं फोन पर किसी राजीव नामक व्यक्ति से वॉल्वों का सामान खोल रहे मैकेनिक ने  बात करवाई । फोन पर इस ब्यक्ति ने कहा कि बस मेरी है मैंने सामान खोलने को भेजा है । अब जिस ब्यक्ति से फोन पर बात हुई वह बस का मालिक है या नहीं इसका विश्वास कैसे करें अगर मालिक है भी तो इतने समय से यहां बस खड़ी है तो इसे यहां से लें जाते क्यों नहीं ।  यह बस कई वर्षों से भुंतर से मणिकर्ण रोड़ हाथीथान के पास खड़ी है । यहां पर दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। इस बारे पुलिस को भी सूचित कर दिया कुछ बाहरी राज्य के लोग बस का सामान निकालने आए हैं तो पूरी जांच कर इस बस को यहां से उठाने की बात भी प्रमुखता से करें । ताकि सड़क किनारे बस खड़ी रहने से दुर्घटना का खतरा न रहे । गत वर्ष माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक दिवसीय दौरे पर कुल्लू दहशरा उत्सव के दौरान कुल्लू में पधारे  ।  उस समय  प्रधानमंत्री की सुरक्षा को मध्य नजर रखते हुए हजारों गाड़ियां सड़क किनारों से हटाई गई लेकिन यह वोल्वो बस यहीं खड़ी रही । 

बस से कीमती सामान निकालने वाले कौन है और किस की परमिशन से आए हैं । जो एक और वॉल्बो साथ लेकर आए और इसमें सामान डाल रहे हैं । इसकी सच्चाई का पता पुलिस को लगाना चाहिए और बस को उठाने की कार्रवाई भी प्रमुखता से की जाए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!