तूफान मेल न्यूज ,शिमला।
हिमाचल की शान मल्टीटलेंटिड बाल कलाकार द्रोण चंदेल की सुरीली आवाज ने बहुत ही खूबसूरत और बहुत ही मनमोहक गीत गाया है। हिमाचल के इस बेटे ने हिमाचल की तकदीर और तस्वीर बदल कर रख दी है इस गीत के गायन से।
“मेरा हिमाचल” गीत टी सीरीज हिमाचली के बैनर तले रिलीज हुआ है। प्रोजेक्ट पूरव पवर , गीत व कम्पोंज बबलू बावी , संगीत दा कैरोन बीडियो निर्देशन मनोज जतैक व एडिटर मनीष ठाकुर व स्पर्श वर्मा का है।
ग्यारह वर्षीय द्रोण चंदेल तहसील चौपाल के बोधना गांव से है तथा द्रोण चंदेल शिमला मे सेंट एडवर्ड स्कूल में छठी कक्षा का छात्र है।
द्रोण चंदेल प्रदेश के यंगस्ट ड्रमर भी है तथा व अपनी कला से कई प्रादेशिक व राष्ट्रीय आवार्ड से सम्मानित हो चुका है।
11 वर्षीय बाल कलाकार द्रोण चंदेल की सुरीली आवाज ने मचाई धमाल
