तूफान मेल न्यूज, सोलन।
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के नालागढ़ अस्पताल के सुलभ शौचालय में रिटॉयर्ड फौजी का शव मिलने से सनसनी फैल गई है।
सुलभ शौचालय में काम करने वाले एक युवक ने जब देखा कि शौचालय के ऊपर बने कमरे से बदबू आ रही है तो उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि वहां गल्ला-सड़ा शव है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने परिजनों से शव की शिनाख्त करवाने के बाद आगामी कार्रवाई शुरू की। मृतक व्यक्ति की पहचान पूर्व सैनिक महेंद्र सिंह निवासी अमरू ग्राम पंचायत बवासनी तहसील नालागढ़ के रुप में हुई है जो पिछले 5 दिन से लापता था।अब पुलिस को पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने का इंतजार है।
हिमाचल में सुलभ शौचालय में मिला सैनिक का शव:5 दिन से लापता था पूर्व सैनिक
