तूफान मेल न्यूज़ ,हमीरपुर।
हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के उपमंडल नादौन के धनेटा में मनसाई गांव में चार भाईयों के एक मकान में भीषण आग लग गई है। इस घटना में चारों भाई बेघर हो गए है। आग लगने का मुख्य कारण बिजली की शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। वहीं उधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम व अग्निशामन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। विभाग की टीम ने बड़ी मश्कत के बाद आग पर काबू पाया हुआ है।
लेकिन तब तक मकान पूरी तरह से जलकर राख हो गया था। इस घटना में सुभाष चंद, अर्जुन कुमार, सुरेंद्र व संजू पुत्र प्रीतम चंद ने बताया कि आग से उनका करीब 5 लाख का नुकसान हुआ है। इस संबंध में जानकारी देते हुए मनसाई पंचायत की प्रधान आशा कुमारी ने बताया जिन चारों भाइयों के मकान जले हैं,
मकान जला चार भाई हुए बेघर
