Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज डेस्क। हिमाचल में मौसम आज आम तौर पर साफ रहेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में 11 अप्रैल तक मौसम साफ रहने के आसार हैं। हालांकि 6 व 9 अप्रैल को मध्य व उच्च पर्वतीय एक-दो स्थानों पर बारिश-बारिश हो सकती है।
वहीं, बुधवार को हिमाचल की राजधानी शिमला सहित समूचे हिमाचल में आज मौसम साफ बना रहा। धूप खिलने से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
कहां रहा कितना तापमान
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार शिमला में न्यूनतम तापमान 7.5, सुंदरनगर में 5.9, भुंतर में 5.0, कल्पा में माइनस 1.0, धर्मशाला में 10.4, ऊना में 9.7, नाहन में 13.9, केलांग में माइनस 3.1, पालमपुर में 8.5, सोलन में 7.2, मनाली में 1.4, कांगड़ा में 9.8, मंडी में 7.1, बिलासपुर में 11.0, हमीरपुर में 7.6, चंबा में 8.0, डलहौजी में 7.7, जुब्बड़हट्टी में 9.8, कुफरी में 3.7, कुकुमसेरी में माइनस 2.0, नारकंडा में 0.7, रिकांगपिओ में 2.1, पांवटा साहिब में 16.0 और सराहन में 5.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
पांगी-किलाड़,मनाली-सरचू मार्ग बहाल
एसपी लाहुल-स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि मनाली लेह राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-003) दारचा तक सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुला है। दारचा शिंकुला मार्ग सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद है। पांगी किलाड़ राजमार्ग (SH-26) स्थानीय सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुला है। काजा सड़क (NH-505) ग्राफू से काजा बंद है तथा सुमदो से लोसर सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुला है।