तूफान मेल न्यूज मैक्लोडगंज।
बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा ने दावा किया है कि वह 110 वर्ष तक जीवित रहेंगे और धर्म व समाज की सेवा करेंगें। उन्होंने कहा कि अभी वे स्वस्थ हैं और उन्हें पूरा आत्मबल है कि उनकी आयु 100 से 110 वर्ष तक होगी।
87 वर्षीय दलाईलामा ने कहा कि वह पूर्णतया स्वस्थ होने के साथ शारीरिक रूप से चुस्त दुरुस्त हूं और सिर्फ घुटनों में थोड़ी दर्द है। दलाईलामा ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि मैं अभी 20 साल से ज्यादा वक्त तक जीवित रहूंगा। मेरा जीवन बौद्ध धर्म के लिए समर्पित रहा है और आगे भी रहे, इसकी कामना करता हूं, ताकि मैं लोक कल्याण और लोक हित में काम करता रहूं।
वे यहां अपने अनुयायियों को संबोधित कर रहे थे। दलाई लामा की दीर्घायु के लिए प्रार्थना का आयोजन तिब्बतियन होम्स फाउंडेशन तथा सीएसटी मसूरी के छात्रों, पूर्व छात्रों एवं कर्मचारियों के साथ-साथ सीएसटी पंचमढ़ी के पूर्व छात्रों एवं पूर्व व्यावसायिक प्रशिक्षुओं द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरा आत्मबल व विश्वास है कि अभी
बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा का दावा 110 वर्षों तक जिऊंगा
