तूफान मेल न्यूज़ कुल्लू।
ज़िला कुल्लू के मुख्यालय के साथ लगते बाशिंग में कैंपिंग साइट में अचानक आग लग गई। आग लगने के कारण कैंपिंग साइट में रखा सामान जलकर राख हो गया। जिसमें कैंपिंग साइट के संचालक को 1 लाख रूपए का नुकसान हुआ है। वहीं पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई और उन्होंने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

कुल्लू अग्निशमन विभाग के प्रभारी ठाकुर दास ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारण 1 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। जबकि कैंपिंग साइट पर 10 लाख रुपए की संपत्ति को जलने से बचा लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस बारे में पुलिस को भी सूचित किया और पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंचकर आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।