तूफान मेल न्यूज डेस्क।
6 अप्रैल वीरवार को चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि का आयोजन किया जाएगा और इसी दिन भगवान हनुमान की भी जयंती मनाई जाएगी। वहीं दोपहर 3:32 से लेकर 4:35 तक सूर्य की होरा रहेगी। जो राजनीति व सरकारी नौकरी वालों के लिए काफी शुभ रहेगी।।आचार्य विजय कुमार का कहना है कि मेष, वृष, सिंह, तुला, धनु और मकर राशि में चंद्रमा का बल रहेगा।
मेष:
मेष राशि के जातकों को मानसिक तनाव दबाव के कारण परेशानी होगी। वही सेहत के लिए आराम भी करें। आर्थिक परेशानियों का भी दिनभर सामना करना होगा।
वृष:
वृष राशि के जातकों को अपनी सेहत की ओर ध्यान देना होगा। वरना उन्हें नुकसान उठाना पड़ेगा। इसके अलावा जरूरत से ज्यादा पैसा मनोरंजन पर खर्च ना करें।
मिथुन:
मिथुन राशि के जातको का परिवार में कोई सदस्य बीमार हो सकता है। जिससे उन्हें आर्थिक परेशानी भी उठानी पड़ेगी। बीमारी के कारण मानसिक परेशानी रहेगी।
कर्क:
कर्क राशि के जातकों को शारीरिक बीमारी होने की संभावना है। इसके अलावा घर के लोगों की सलाह से ही पैसों को बचत करने की कोई योजना बनाएं। मानसिक परेशानी उठानी पड़ेगी।
सिंह:
सिंह राशि के जातकों को जमीन से जुड़े मुद्दे पर पैसा खर्च करना पड़ सकता है। जीवन साथी के साथ अच्छा व्यवहार करें ताकि आगामी समय में दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।
कन्या:
कन्या राशि के जातक का तनाव बिल्कुल ना ले और नशीले पदार्थों से दूर रहे। विवाहित लोगों के जीवन में अच्छी खबर आएगी।
तुला:
तुला राशि के जातक अपने खानपान पर ध्यान दें और सेहत के लिए नियमित रूप से व्यायाम करें। वही, कर्ज लेने से भी बचें।
वृश्चिक:
वृश्चिक राशि के जातक तनाव बिल्कुल ना लें। पुराने धन के निवेश में लाभ होने की संभावना है। परिवार के सदस्यों की मदद से लाभ मिलेगा।
धनु:
धनु राशि के जातक मानसिक दबाव में रहेंगे। लेकिन उनकी सेहत अच्छी रहेगी। वहीं आर्थिक स्थिति के लिए भी दिन अच्छा है और धन लाभ भी होगा।
मकर:
मकर राशि के जातक बुरे विचारों से दूर रहें। कारोबार के सिलसिले में घर से बाहर जा सकते हैं लेकिन धन चोरी के भी योग बन रहे हैं।
कुंभ:
कुंभ राशि के जातक खुद पर नियंत्रण रखें। धन की आवाजाही दिनभर होगी। लेकिन धन की बचत की ओर विशेष ध्यान दें। परिवार के लिए अच्छी खबर आएगी।
मीन:
मीन राशि के जातक जीवन साथी के साथ खुश रहेंगे। पैसों की कमी हो सकती है। ऐसे में परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर आर्थिक स्थिति से जूझने के बारे में सलाह लें।