तूफान मेल न्यूज शिमला।
हिमाचल प्रदेश में आज करीब एक सप्ताह बाद अधिकतर क्षेत्रों में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के पूर्वानुमान के अनुसार, आज से मैदानी इलाकों में मौसम साफ हो जाएगा, जबकि अधिक ऊंचे व मध्यम ऊंचाई वाले कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। अगले 4 दिन तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है।
29.3 मिलीमीटर बारिश की गई रिकार्ड
हिमाचल में बीते 7 दिन हुई भारी बारिश, कई क्षेत्रों में बर्फबारी और ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान हुआ। मौसम विभाग के अनुसार, 29 मार्च से 4 अप्रैल तक अमूमन 14.8 मिलीमीटर बारिश होती है, लेकिन इस बार 29.3 मिलीमीटर बारिश हुई, जो सामान्य से 98% ज्यादा है।
कहां पर हुई कितनी बारिश
सिरमौर में 791, बिलासपुर में 572, सोलन में 438 और शिमला जिले में 329 फीसदी नॉर्मल से ज्यादा बारिश हुई है।
केलांग में रहेगी सबसे ज्यादा ठंड
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार शिमला में न्यूनतम तापमान 7.8, सुंदरनगर में 8.8, भुंतर में 7.3, कल्पा में 0.5, धर्मशाला में 10.4, ऊना में 11.7, नाहन में 13.1, केलांग में माइनस 0.7, पालमपुर में 10.0, सोलन में 9.6, मनाली में 3.0, कांगड़ा में 11.7, मंडी में 9.6, बिलासपुर में 13.0, हमीरपुर में 11.2, चंबा में 11.2, डलहौजी में 5.2, जुब्बड़हट्टी में 9.8, कुफरी में 5.3 कुकुमसेरी में 1.1, नारकंडा में 1.8, रिकांगपिओ में 3.9, बरठीं में 11.5, पांवटा साहिब में 16.0 और सराहन में 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।