तूफान मेल न्यूज शिमला।
हिमाचल में कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 94 नए केस सामने आए हैं। प्रदेश में एक्टिव केसों का आंकड़ा बढ़कर 1218 के पास पहुंच गया है।
कहां पर कितने कोरोना मरीज आए सामने
हमीरपुर में सबसे ज्यादा 21, कांगड़ा में 16, मंडी में 14 ,शिमला में 12, सिरमौर में 5, सोलन में 3, ऊना में 2, बिलासपुर में 7 और चंबा में कोरोना के 2 नए केस पॉजिटिव मिले।
कांगड़ा और मंडी में सबसे ज्यादा मरीज
कांगड़ा में 251, मंडी में 239 एक्टिव केस हैं। बिलासपुर में 119, चंबा में 52, हमीरपुर में 162 ,किन्नौर में 12 ,कुल्लू में 70, लाहौल स्पीति में 9, शिमला में 167, सिरमौर में 43, सोलन में 83, ऊना में 11 एक्टिव केस हैं